बिस्फी. सिमरी पंचायत के मचौलिया टोल स्थित वार्ड एक में बीती रात आग लगने से आवासीय घर जल गया. मामले में पीड़िता संजू देवी ने बताया कि जेवरात, बर्तन, कपड़ा, अनाज, फर्नीचर सहित कागजात जल गए. कहा कि काफी गर्मी व बिजली नहीं रहने के कारण घर के बाहर सोई हुई थीं. लगभग दो बजे रात में जब घर से काफी घुआं व आग की लपटे निकलने लगी तो नींद खुली. हल्ला करने पर अगल-बगल पहुंचे लोगों ने कड़ी आग पर काबू पाया. जब तक लोग पहुंचे तब तक सारा सामान जल गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका. एक लाख से अधिक के सामान जलने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने सीओ संतोष कुमार सिंह के आवेदन देखकर आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की. घटना की सूचना पाकर स्थानीय सरपंच हीरालाल यादव ने अपने निजी कोष से कपड़ा, खाने का सामान व सहायता राशि दी.
संबंधित खबर
और खबरें