Madhubani News : लू के थपेड़ों से रखें खुद को सुरक्षित, मौसमी फल व ताजी सब्जियों का करें सेवन

तापमान में वृद्धि होते ही गर्म हवा का कहर बढ़ने लगा है.

By GAJENDRA KUMAR | June 7, 2025 9:58 PM
an image

मधुबनी

. तापमान में वृद्धि होते ही गर्म हवा का कहर बढ़ने लगा है. इस कारण लू लगने की संभावनाएं बढ़ गयी है. बढ़ते तापमान के साथ चल रही गर्म तेज हवा से शरीर को सुरक्षित रखने के लिए खान-पान के साथ दैनिक दिनचर्या में बदलाव जरूरी है. साथ ही नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण में सुधार कर गर्मी के दुष्परिणामों से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है.

छह माह तक के शिशुओं का कराएं स्तनपान

ऐसे पहचाने लू के लक्ष्ण

दैनिक दिनचर्या व आहार परिवर्तन जरूरी

लू लगने पर चिकित्सकीय परामर्श लें

सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि दोपहर में घर से निकलने से बचना चहिए या अधिक धूप की स्थिति में छाता का उपयोग करना चहिये. लू लगने की स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श जरूरी है. प्राथमिक उपचार के तौर पर लू लगने पर ओआरएस का घोल पीना चाहिए. ताकि अतिसार से बचा जा सके. इसके इलाज के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. हीट स्ट्रोक से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए सीएस ने अधीक्षक सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. सीएस ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आइवी फ्लुड व ओआरएस प्रयाप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version