बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय परसौनी उत्तरी, दूल्हा, जगवन, सहित सभी 28 माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत नवमी एवं दशमी कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा गुरुवार से शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में प्रारंभ हो गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देश के आलोक में नामांकित एवं अध्यनरत छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. यह त्रैमासिक परीक्षा अपने ही विद्यालयों में संचालित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन दो पालियो में हो रही है. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5:15 तक आयोजित की जा रही है. गुरुवार को प्रथम पाली में मातृभाषा के हिंदी उर्दू मैथिली विषय की परीक्षा आयोजित की गई. जबकि द्वितीय पाली में द्वितीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत हिंदी अरबी फारसी विषय की परीक्षा ली गई. केंद्राधीक्षक राजेश कुमार झा, अशोक साफी, डॉक्टर विनोद कुमार झा, शंकर पाठक ने बताया कि 27 जून को प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षाएं लिये जाएंगे. 28 जून को प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. बीईओ विमल कुमार व महेश पासवान के नेतृत्व में अध्यक्ष स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर परसौनी, दूल्हा, जगवन सहित कई केदो का निरीक्षण कर विद्यालय प्रधान को कई दिशा निर्देश दिए.
संबंधित खबर
और खबरें