लखनौर / झंझारपुर : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी की आगामी 15 अगस्त के बाद संभावित यात्रा को लेकर झंझारपुर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस यात्रा की तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इसी क्रम में राहुल गांधी की टीम के दो सदस्य मुकेश कुमार और सुशांत मिश्रा दिल्ली से झंझारपुर पहुंचे. उन्होंने फुलपरास से लेकर सकरी तक कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की यह यात्रा कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल होते हुए मधुबनी जिले के एनएच-27 से होकर गुजरेगी. कांग्रेसी नेता भास्कर चौधरी ने बताया कि झंझारपुर में प्रस्तावित यात्रा रुट मोहना जीरो माइल से शुरु होगा. राम चौक, कन्हौली होते हुए एनएच-27 तक जाएगी. इस दौरान कन्हौली में स्थित मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया जाएगा. पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, भास्कर चौधरी, प्रशांत कुमार समेत कई कांग्रेस नेताओं ने टीम के साथ यात्रा मार्ग की समीक्षा की. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संभावित यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें