मधुबनी. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की शाखाओं में स्थाई मैनेजर व अकाउंटेंट की बहाली के लिए गुरुवार से साक्षात्कार शुरू किया गया. बैंक के एमडी सुदर्शन कुमार ने कहा कि बैंक में जिस तरह खाते की संख्या में वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. आवश्यकता के अनुरूप कर्मी नहीं रहने के कारण काम प्रभावित हो रहा था. खाताधारकों का काम समय से निपटाने के लिए एफपीओ से चयनित अभ्यर्थियों की बहाली की जा रही है. बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने कहा कि 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले साक्षात्कार में 450 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 12 मैनेजर व 12 अकाउंटेंट की बहाली होगी. सभी चयनित अभ्यर्थियों को बैंक की शाखाओं में स्थाई रूप से पोस्टिंग की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें