बिहार में पहली बार लगेगा रिलायंस का बायोगैस प्लांट, अब खुलेगा युवाओं के लिए रोजगार का नया दरवाजा

Biogas Plant In Bihar: बिहार के मधुबनी जिले में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहली बार कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाएगी. 125 करोड़ की इस परियोजना से न केवल ग्रीन एनर्जी का उत्पादन होगा, बल्कि 250 से अधिक युवाओं को रोजगार और किसानों को जैविक खाद का सीधा लाभ मिलेगा.

By Anshuman Parashar | July 14, 2025 7:25 PM
an image

Biogas Plant In Bihar: बिहार में हरित औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ी पहल होने जा रही है. मधुबनी जिले के लोहट औद्योगिक क्षेत्र (फेज-1) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जल्द ही कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट की स्थापना करेगी. बियाडा ने इसके लिए 26.60 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है और अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.

किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

इस परियोजना में कुल 125 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे प्रतिवर्ष 7875 मीट्रिक टन बायोगैस और 80 हजार मीट्रिक टन ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र का उत्पादन होगा. खास बात यह है कि इसमें कृषि अपशिष्ट का उपयोग किया जाएगा, जिससे किसानों को न सिर्फ जैविक खाद मिलेगी, बल्कि उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा.

युवाओं को मिलेगा रोजगार, पर्यावरण को राहत

इस परियोजना से 250 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है. साथ ही, जैविक उर्वरक और क्लीन एनर्जी के उत्पादन से पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ेगा. यह प्लांट राज्य सरकार की हरित औद्योगिक नीति के अनुरूप एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

बिहार को ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल स्टेट’ बनाने की ओर एक कदम

सरकार की मंशा है कि बिहार आने वाले वर्षों में ‘ग्रीन इंडस्ट्रियल स्टेट’ के रूप में उभरे, और मधुबनी की यह पहल उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है. भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिलायंस द्वारा जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाने की संभावना है.

Also Read: पटना जू में जल्द दिखेंगे कांगो के मेहमान! अफ्रीका से आएगा चिम्पांजी का नया जोड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version