मधुबनी. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मधुबनी में तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इस अभियान के तहत 63 तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना है. सभी तालाब पांच एकड़ से कम का है. बताया गया कि जल जीवन हरियाली अभियान सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना है, जिसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. तालाबों की सूची के अनुसार तालाब का चयन किया गया है. प्रत्येक तालाब पर 50-70 लाख रुपये खर्च किया जाना है. जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. कुछ तालाब के जीर्णोद्धार के दौरान अतिक्रमण करने की शिकायत भी प्राप्त हुई है. जिस पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. स्थानीय जरूरत के हिसाब से डीपीआर तैयार किया गया है. जहां छठ घाट की आवश्यकता है वहां घाट का भी निर्माण कराया जाएगा. जहां सिर्फ जीर्णोद्धार किया जाना है वहां खुदाई कर चारो ओर घेराबंदी कर एक तरफ घाट बनाया जाएगा. तालाब का जीर्णोद्धार होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा. यहां 10 फीट चौड़ा घेराबंदी कराया जाएगा. साथ ही चारो ओर फलदार एवं छायादार पौधे भी लगाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी के साथ-साथ शुद्ध हवा भी मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें