Madhubani News : 11 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

अनुमंडल कार्यालय परिसर में सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने व जल संकट दूर करने सहित 11 सूत्री मांगें पूरी करोन के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना दिया.

By GAJENDRA KUMAR | July 24, 2025 9:53 PM
an image

बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय परिसर में सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने व जल संकट दूर करने सहित 11 सूत्री मांगें पूरी करोन के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना दिया. धरना में शामिल राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही, राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव ने कहा कि बारिश नहीं होने से न केवल कृषि कार्य ठप हो गया है बल्कि जिले में भीषण जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार समस्या का निदान करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है. आम जनता परेशान और हलकान है. धान की रोपनी नहीं होने से किसान हताश हैं. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी इस भीषण जल संकट की स्थिति में नल जल योजना ठप है. पानी के लिये लोगों के बीच मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वक्ताओं ने निजी बोरिंग को मुफ्त बिजली मुहैया कराने, किसानों के सभी प्रकार के ऋण माफ करने, बंद पड़े चीनी मिलने को चालू करने, सभी सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, दाखिल-खारिज व परिमार्जन के नाम पर किये जा रहे आर्थिक शोषण को बंद करने की भी मांग की. अंत में कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल द्वारा एसडीएम को मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर राजद नेता कामेश्वर यादव, फूल हसन अंसारी, अब्दुल कुदूस, ओम प्रकाश यादव, जयजय राम यादव, गुलजार अहमद, देवेंद्र यादव, विष्णुदेव सिंह यादव, इश्तियाक अहमद, संजय कुमार यादव, राम वरण यादव, रीझन ठाकुर, श्याम यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version