Madhubani : सड़क अतिक्रमण से जाम की बनी रहती है समस्या, राहगीर परेशान

प्रखंड मुख्यालय सहित सिमरी, भैरवा, परसौनी, औसी के साथ विभिन्न बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 5, 2025 9:29 PM
feature

Madhubani : बिस्फी . प्रखंड मुख्यालय सहित सिमरी, भैरवा, परसौनी, औसी के साथ विभिन्न बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है. सिमरी खादी भंडार से लेकर सिमरी अस्पताल तक मुख्य सड़क पर फल, सब्जी, किराना दुकान, कपड़ा दुकान सहित कई दुकान सड़कों पर ही सज जाती है. जिसे आम जनता सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ककरौल चौक से परसौनी भैरवा, औसी जीरो माइल, बैगरा चौक जाने वाली सड़कों की हालत दिन व दिन बदतर होती जा रही है. दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाने के कारण रिक्शा, ठेला, टेंपो चालक जाम में फंस जाते है. इससे न केवल सड़क पर आवागमन प्रभावित होता है. बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अंचल व प्रखंड के अधिकारियों से शिकायत की. फिर भी कोई पहल नहीं किया गया. स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों के आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है. प्रखंड के लिए यह समस्या एक बड़ी समस्या बन चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version