मधवापुर. थाना क्षेत्र स्थित बिहारी गांव में बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने रविवार को बासुकी-मधवापुर मुख्य पथ व साहरघाट-मधवापुर नयी सीमा सड़क पर आवागमन बंद कर रोष जताया. ग्रामीणों के अनुसार बिहारी गांव में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. जिस कारण भीषण गर्मी में भी लोगों को सही से बिजली नहीं मिल पा रही है. वहीं अधिकतर घरों का चापाकल सूख गया है. ऐसी स्थिति में नलजल योजना का लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है. लोग नलजल योजना चालू कराने का प्रयत्न लगातार कर रहे हैं. लेकिन दोनों समस्या को लेकर लोगों को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल रहा था. ग्रामीणों के अनुसार बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ा. जानकारी मिलने पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू व थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की. समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य शुरू करने के आश्वासन पर अवरोध समाप्त कराया. मौके पर बासुकी बिहारी उत्तरी पंचायत के मुखिया विजय कुमार साह, सरपंच उमेश सिंह, वार्ड सदस्य गौरी महतो, मुनींद्र साहू, सत्यनारायण महतो, श्रीराम साह, मोहसन दर्जी, मुन्ना दर्जी, अंजार दर्जी, अतिबुल दर्जी, प्रमोद साह, किशुन साह, राजकिशोर दास, प्रेम दास, रुदल महतो, हैदर शेख, विष्णु साह, राकेश साह, लक्ष्मण साह शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें