Madhubani News : सीबीएसइ 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का सैंपल पेपर जारी

सीबीएसइ बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं का सैंपल पेपर शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जारी कर दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 3, 2025 10:50 PM
an image

मधुबनी. सीबीएसइ बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं का सैंपल पेपर शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जारी कर दिया है. सैंपल पेपर के साथ मार्किंग स्कीम भी जारी कर दिया है. विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर क्लिक कर सैंपल पेपर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से वर्ष 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में सैंपल पेपर दिये गये क्वेश्चन पैटर्न और मार्किंग स्कीम पर आधारित ही सवाल पूछे जायेंगे. विद्यार्थी बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर को डाउनलोड कर परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि वर्ष 2024-25 की मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए मार्किंग स्कीम समान रहेगी. बोर्ड की ओर से जारी विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में साझा किया गया है. सैंपल पेपर में जेनरल इंस्ट्रक्शन, अधिकतम अंक और सेक्शन वाइज मार्क्स के पैटर्न भी साझा किये गये हैं. मार्किंग स्कीम में सभी प्रमुख विषय जैसे अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, लेखा, व्यावसायिक अध्ययन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों को शामिल किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version