अंधराठाढ़ी. प्रखंड के मारन टोल स्थित नया प्राथमिक विद्यालय पशु बांधने का ठिकाना बन गया है. स्कूल के पुराना भवन वर्षो से अर्धनिर्मित है. जिसमें कुछ लोगों ने कई वर्षों से मवेशी बांधते हैं. जिससे ग्रामीणों में रोष है. इस समस्या के समाधान के लिए लोग प्रशासन से आग्रह भी कर चुके हैं. बावजूद पशुओं के बांधने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नतीजतन कई अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में पढ़ने के लिए नहीं भेजकर, प्राइवेट स्कूल या दूसरे विद्यालय में नामांकन करवा रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में बैठक कर विचार-विमर्श किया. रखबाड़ी पंचायत के उप सरपंच रामनारायण, पवन कुमार ने कहा कि स्कूल के भवन व बरामदे पर कुछ लोग मवेशी बांधते हैं. जिससे छात्रों का पठन- पाठन प्रभावित होता है. स्कूल परिसर भी धीरे- धीरे अतिक्रमण होते जा रहा है. बैठक में लोगों ने शिक्षा विभाग, प्रखंड प्रशासन से अविलंब समस्या का समाधान करने की मांग की है. जिससे यहां पर छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई नहीं हो.
संबंधित खबर
और खबरें