Madhubani News : एसडीएम ने नवनिर्मित जी प्लस फोर भवन का किया निरीक्षण

एसडीआरएफ के लिये तकरीबन आठ करोड़ 52 लाख 38 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित जी प्लस फोर नवनिर्मित भवन का जायजा लिया.

By GAJENDRA KUMAR | June 12, 2025 9:45 PM
an image

बेनीपट्टी. प्रखंड के महमदपुर गांव में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने गुरुवार को एसडीआरएफ के लिये तकरीबन आठ करोड़ 52 लाख 38 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित जी प्लस फोर नवनिर्मित भवन का जायजा लिया. उन्होंने भवन के कमरे, कीचन रूम, हॉल, पार्किंग, बिजली, पानी, शौचालय, स्नान घर, फायरसेफ्टी व सभी मंजिलों पर पहुंच कर अवलोकन लिया. बता दें कि महमदपुर गांव में सड़क के किनारे एक यूनिट एसडीआरएफ टीम के लिये जी प्लस फोर पांच मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है. जिसे बाढ़ व आपदा से पहले ही एसडीआरएफ के लिये इस भवन को उपयोग में लाने के लिए एसडीआरएफ केंद्र के रूप में शामिल कर लिया जायेगा. बाढ़ व आपदा में एसडीआरएफ को इसी केंद्र से अनुमंडल क्षेत्रों में भेजा जा सकेगा. बताते चलें कि बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ व आपदा के दौरान मधुबनी व दरभंगा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जाता था. जिसके ठहराव में कई तरह की समस्या आती रहती थी. अब बेनीपट्टी में एसडीआरएफ का एक यूनिट टीम का पदस्थापना की गई है. अब आपदा के दौरान यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगी. एसडीआरएफ सीधे अपने केंद्र से बाढ़ आपदा में रवाना होंगे. मौके पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version