बेनीपट्टी. एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजनीतिक दलों की प्रतियोगियों के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण के तहत जोड़े गये नाम के संदर्भ में जानकारी दी गई. साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि उनके क्षेत्र के अगर किसी मतदाता का नाम किसी कारण से मतदाता सूची से विलोपित हो गया है, तो इसके लिये तुरंत ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से प्रपत्र -6 भरकर जमा करें. ताकि उन नामों को पुनः मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके. उन्होंने लिंगानुपात के संदर्भ में बताया कि पूरे जिला में बेनीपट्टी विधानसभा की स्थिति सबसे खराब है. इसके सुधार के लिये जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक रविवार को विशेष कैंप का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है. इसमें आप सभी पूरी सक्रियता एवं तत्परता से 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी लड़कियों तथा नवविवाहित महिला का नाम मतदाता सूची से जुड़ने के लिए प्रपत्र 6 के माध्यम से आवेदन दिलवाने में सहयोग करें. बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 69 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर 1200 से अधिक मतदाता है. उन सभी के लिये उसी मतदान परिसर में नए मतदान केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव है. मौके पर आनंद कुमार झा, विजय कुमार यादव, ललिता देवी, शुबधा यादव, मदन कुमार कर्ण, प्रेम शंकर राय, प्रदीप प्रदीप कुमार झा बासु, हरिनंदन शर्मा एवं निर्वाचक शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें