Madhubani : एसडीएम ने महाराजी बांध व धौंस नदी के तटबंधों का लिया जायजा

बांध के समीप के गांव, टोले और आबादी के संबंध में कई जानकारी प्राप्त की.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 2, 2025 5:33 PM
an image

बेनीपट्टी . संभावित बाढ़ के मद्देनजर एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने प्रखंड के बनकट्टा, बेतौना, सोइली घाट, करहारा, सोहरौल, पाली, उड़ेन, नजरा, मेघवन, रानीपुर व बसैठ सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंच महाराजी बांध व धौंस नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल झंझारपुर (एक) के अंतगर्त आने वाली महाराजी बांध की दूरी व वर्तमान स्थिति के अलावे बांध के समीप के गांव, टोले और आबादी के संबंध में कई जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल झंझारपुर (एक) के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सहायक अभियंता राम अशीष सिंह, विपिन कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. एसडीएम ने बांध की स्थिति, रेन कट की मरम्मती, कटाव स्थल, क्षतिग्रस्त स्थल, नदी से बांध की दूरी, नदी से पानी के प्रवाह की दिशा, बांध से ग्रामीण आबादी की दूरी व प्रभावित होने वाली आबादी की भौगौलिक स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ नियंत्रण प्रमंडल के अधिकारियों को भी बांध मरम्मती अविलंब शुरू कराने का निर्देश दिये. एसडीएम ने बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र का पश्चिम इलाका बाढ़ की गंभीर चुनौतियों से जूझता रहा है. ऐसे में बाढ़ पूर्व सभी तरह की तैयारियों को लेकर प्रशासन गंभीर है. संभावित बाढ़ को गंभीरता से लेते हुए हर पहलुओं की जानकारी ली. बाढ़ पूर्व तैयारियों को देखते हुए विभागीय पदाधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मती योग्य स्थल को चिन्हित करते हुए मरम्मती कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये हैं. जहां-जहां बांध में गड्ढे, रेनकट बन गये हैं. उसे दुरुस्त करने के निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है. कहा कि बाढ़ के दौरान गांवों-टोलों एवं ग्रामीण आबादी के बचाव में बांध की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. इसलिये इसके मरम्मती कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नही की जायेगी. निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल झंझारपुर (एक) के कनीय अभियंता रजनीश कुमार व राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version