झंझारपुर . एसडीएम कुमार गौरव ने प्रखंड के अड़रिया गांव स्थित बाबा महेश्वर नाथ मंदिर के निकट स्थित लीरही पोखर का उड़ाही एवं सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम ने कहा कि जल्द से जल्द पोखर की सफ़ाई व घाट निर्माण को अविलंब पूरा करें. मौके पर उन्होंने चंदन कुमार झा को बचे निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर विभागीय जेई विमल कुमार, पूर्व उपमुखिया घनश्याम झा, अविनाश झा “राजा बाबू “, प्रकाश झा, अमोल झा, रतीश झा, सत्यम कुमार झा, रोहित झा, विशम्भर ठाकुर एवं समाजसेवी एवं गौतम झा “अप्पू ” आदि लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें