बाबूबरही. थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव स्थित कोसी मुख्य नहर में बुधवार को लापता हुए युवक का अब तक पता नहीं चल सका है. इस मामले में घटना के 24 घंटा बाद भी नहर से युवक बरामद नहीं हुआ है. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के दो दो नाव नदी में युवक को खोजने के लिए चक्कर लगाता रहा. इधर, पुल पर सड़क जाम रहने से दोनों छोड़ पर गाड़ियों की लंबी लाइन दिन भर लगने से आने जाने वाले राहगीरों को गंतव्य स्थान तक जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. युवक की पहचान छोटकी रौआही निवासी रामकृपाल यादव के 22 वर्षीय पुत्र बलराम यादव के रूप में हुई है, लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद उक्त गांव के चार, पांच युवक कोसी नहर में स्नान करने को लेकर पुल पर पहुंचा. सब से पहले नहर के तेज धारा में बलराम यादव पुल पर से छलांग लगा दी. लगभग एक सौ मीटर तक पानी के ऊपर से उपलाते गया. उसके बाद से कहीं कुछ पता नहीं चला, इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं, समाचार लिखे जाने तक खुटौना बाबूबरही सड़क जाम थी, कोसी नहर में युवक की तलाशी जारी है,
संबंधित खबर
और खबरें