मधुबनी. नगर निगम के वार्ड एक की पार्षद सह अध्यक्ष शिक्षा समिति सुधीरा देवी की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय, जितवारपुर में शनिवार को शिक्षा समिति के सदस्यों का चयन किया गया. वहीं, वार्ड पार्षद सुधीरा देवी ने कहा कि अब आधुनिक शिक्षा नीति के तहत बच्चों की पढ़ाई होना चाहिए. बच्चों की पढ़ाई के साथ ही खेलकूद, क्विज प्रतियोगिता, ड्रेस का निर्धारण नियमित रूप से होना चाहिए. मौके पर माता सदस्य का चयन किया गया. माता सदस्य के लिए सोनम देवी, राम कुमारी देवी, रुपा कुमारी, पार्वती देवी, लालदाइ देवी, कल्पना झा, संगीता झा का चयन किया गया. सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से लालदाई देवी को समिति का सचिव बनाया. इस अवसर पर समाज सेवी अमित कुमार झा, विद्यालय के वरीय शिक्षक अशोक कुमार राय एवं प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें