Madhubani : नलजल योजना में कोताही बरतने पर संवेदक डिबार घोषित

नल-जल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही संवेदक को डीवार घोषित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 28, 2025 5:06 PM
an image

दोनों संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने का मिला आदेश मधुबनी . नल-जल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही संवेदक को डीवार घोषित कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा हर घर नल योजना की प्रभावी क्रियान्वयन एवं सतत अनुश्रवण और निगरानी की जा रही है. योजना में लापरवाही बरतने एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने वाले संवेदकों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. संवेदक पर डिबार की कार्रवाई नलजल योजना में काम करने वाले पटना के संवेदक ब्रजेश कुमार को लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मधुबनी की योजनाओं में लगातार लापरवाही संविदानुसार शर्तों का उल्लंघन एवं कार्य में शिथिलता बरतने के कारण डिबार किया गया है. संवेदक को निरस्त करते हुए आगामी निविदाओं में भाग लेने से वंचित किया गया है. संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश. कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मधुबनी एवं झंझारपुर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर 2 संवेदकों के विरुद्ध बिहार आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अन्य दोषी संवेदकों की भी पहचान कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. *जल संकट के समाधान को वाहन उपलब्धता, अल्पवृष्टि के कारण उत्पन्न पेयजल संकट को देखते हुए मधुबनी व झंझारपुर में 100-100 पिकअप व मैजिक वैन की मांग जिला परिवहन पदाधिकारी से की गई है. ताकि आवश्यक गांव व पंचायतों में सिंटेक्स टैंक के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कनीय अभियंताओं को आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध कराएं. जलापूर्ति संबंधी शिकायतों या सूचनाओं के लिए एक हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. ताकि आमलोग त्वरित अपनी समस्याएं साझा कर सकें. जिला प्रशासन ने जल संकट से निपटने को लेकर एक टास्क फोर्स का गठन किया है. जो स्थिति पर सतत निगरानी रखेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version