Madhubani : समाहरणालय संवर्ग के लिपिक एवं आशु लिपिक के सेवा इतिहास को इतिहास पोर्टल पर किया जा रहा अपलोड

कर्मियों की सेवा इतिहास से संबंधित सूचना सेवा इतिहास पोर्टल पर अपलोड करने का दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी को प्राप्त हुआ है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 9, 2025 4:45 PM
an image

मधुबनी . सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव के पत्र के आलोक में समाहरणालय संवर्ग में कार्यरत लिपिक एवं आशु लिपिक संवर्ग के कार्यरत कर्मियों की सेवा इतिहास से संबंधित सूचना सेवा इतिहास पोर्टल पर अपलोड करने का दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी को प्राप्त हुआ है. इसके तहत आशु लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों, पदाधिकारी से संबंधित सूचना को सेवा इतिहास पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का काम शुरू हो गया है. डीएम ने समाहरणालय एवं संलग्न कार्यालय में अनुमंडल कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक से संबंधित सूचना सेवा इतिहास पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. सभी लिपिक को निर्धारित तिथि में आईटी सेल समाहरणालय में संबंधित कागजात के साथ प्रतिनियुक्त आईटी सेल के कर्मियों के पास कागजात जमा करने का निर्देश दिया. हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सभी अभिलेखों के प्रमाण पत्रों का अलग-अलग पीडीएफ डॉक्यूमेंट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र में मैट्रिक, इंटरमीडिएट आदि का अलग-अलग पीडीएफ, स्थानांतरण की स्थिति में स्थानांतरण आदेश, प्रभार ग्रहण, प्रभार, त्याग का अलग-अलग पीडीएफ डॉक्यूमेंट तैयार कर पेन ड्राइव में संधारित करने के साथ प्रतिनियुक्त तिथि को आईटी सेल में उपस्थित होकर अपना सेवा इतिहास पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. सोमवार 9 जून को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय जयनगर, रहिका, लौकही एवं कलुआही के कर्मियों का कागजात इतिहास पोर्टल पर अपलोड किया गया. 10 जून को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय घोघरडीहा, लदनियां, फुलपरास एवं राजनगर के कर्मियों का, 12 जून को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय खुटौना, पंडौल, बाहुबरही एवं हरलाखी, 13 जून को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय खजौली, झंझारपुर, फुलपरास एवं बेनीपट्टी, 14 जून को अनुमंडल एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय सदर मधुबनी एवं जयनगर कार्यालय के एवं 16 एवं 17 जून को समाहरणालय के सभी शाखा के कर्मियों का, 18 जून को कोषागार कार्यालय मधुबनी एवं जिला योजना शाखा कार्यालय मधुबनी के सभी लिपिकीय संवर्ग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के कागजात इतिहास पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे. डीएम ने आईटी मैनेजर को निर्देश दिया है कि अपने पर्यवेक्षण में लिपिक का सेवा इतिहास से संबंधित प्रविष्टि सेवा इतिहास पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें. किसी प्रकार की कठिनाई होने पर विभाग अथवा स्थापना उप समाहर्ता से इस संबंध में संपर्क स्थापित कर उसका निराकरण सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version