मधुबनी. विधिक लिपिक संघ के छह सदस्यीय पदाधिकारियों के लिए हुए चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतों की हुई गिनती में अध्यक्ष पद के लिए शिवकांत चौधरी ने मदन कुमार चौधरी को 8 मतों से पराजित किया. वहीं सचिव पद के लिए फुलदेव यादव ने किशन कुमार चौघरी को 60 वोट से पराजित किया. कोषाध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार ने अशोक कुमार झा को 68 वोट से हराया. अंकेक्षक पद के लिए भवनाथ झा 18 मतों से विजयी हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अब्दुल सुबहान सांवरी व उपसचिव पद के लिए मदन कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. इससे पहले मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक चला. जिसमें से 207 विधिक लिपिकों में से 202 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान व मतगणना बिहार लिपिक महासंघ अध्यक्ष बैद्यनाथ झा व चुनाव अधिकारी लक्ष्मी राय की निगरानी में हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें