Madhubani News : बिस्फी के हनुमाननगर के लालबाबू चर्चित हत्याकांड मामले का शूटर गिरफ्तार

नुमंडल के बिस्फी थाना के हनुमाननगर निवासी लालबाबू चर्चित हत्याकांड का हायर किये गये शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का पूरी तरह उद्भेदन करने का दावा किया है.

By GAJENDRA KUMAR | June 25, 2025 9:51 PM
an image

बेनीपट्टी

. नुमंडल के बिस्फी थाना के हनुमाननगर निवासी लालबाबू चर्चित हत्याकांड का हायर किये गये शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का पूरी तरह उद्भेदन करने का दावा किया है. पकड़े गये आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के जज्वार ओपी के अन्यायपुर निवासी चंदन चौधरी के रूप में हुई. पकड़ा गया आरोपी बतौर शूटर के रूप में 40 हजार रुपये में हायर किया गया था. जिसके साथ मिलकर मुख्य आरोपी रितेश यादव ने बीते वर्ष 27 अगस्त को भोज खाकर आने के दौरान लालबाबू को सूने चौक पर घेरकर करीब 12 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर जख्मी से जख्मी कर दिया था. इलाज के लिये ले जाने के दौरान लालबाबू यादव की मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version