फुलपरास. अंधरामठ थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर सहित विभिन्न मामलों में शामिल छह आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में अंधरामठ थाना क्षेत्र के नहरी गांव निवासी देवचंद्र कुमार, सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र के नौआबाखर निवासी गंगासागर कुमार को धरहरा मेन रोड से 73.8 लीटर नेपाली देसी शराब, बाइक एवं स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया. वहीं थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी वारंटी बुनी लाल मंडल उर्फ हरि प्रसाद मंडल, गिदराही निवासी रामचंद्र कामत, फनी लाल मुखिया तथा नेउर निवासी प्रवीण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने कहा कि विभिन्न मामले में गिरफ्तार सभी 6 आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई कर ते न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें