झंझारपुर. लोहना गांव में औद्योगिक प्रांगण स्थापित करने के लिए बिहार सरकार ने घोषणा की है. जिसके आलोक में विभाग से छह सदस्यीय टीम रविवार को लोहना दक्षिण पंचायत के लालगंज, सर्वसीमा आदि गांव स्थित भूमि का अवलोकन किया. साथ ही भूमि अधिग्रहण को लेकर स्थानीय रैयतों से भी बातचीत की. रैयतों से पूछकर फॉर्म भी भरा. सोशल एसेसमेंट टीम में शामिल नागेंद्र कुमार, ऋतु सिंह, रणधीर प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, फूलचंद्र कुमार ने कहा कि यहां 254 एकड़ 12 डिसमिल भूमि को अधिग्रहित की जानी है. जिसमें 749 रैयतों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी. चार से पांच दिनों तक सर्वे का काम किया जाएगा. इसकी रिपोर्ट विभाग एवं जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा जाएगा. हालांकि लालगंज के किसान लक्ष्मी कामत, बौअन मुखिया, अतुल कुमार मिश्रा, वरुण कामत, विजाह साह, प्रमोद कुमार झा, उदयनाथ झा ने टीम के समक्ष भूमि अधिग्रहण में अपनी जमीन नहीं देने के लिए अपना विरोध भी दर्ज कराया.
संबंधित खबर
और खबरें