Madhubani : राजस्व ग्राम में एसपी का कराया जा रहा छिड़काव

प्रखंड क्षेत्र में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान के लिए सिंथेटिक एसपी का छिड़काव प्रखंड के राजस्व ग्रामों में प्रारंभ किया गया है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:37 PM
an image

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान के लिए सिंथेटिक एसपी का छिड़काव प्रखंड के राजस्व ग्रामों में प्रारंभ किया गया है. जिसके लिए पंचायत बार सभी कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया है. नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिह एवं प्रभारी डॉ. अब्दुल बासित ने बताया कि अभियान अगले 60 दिनों तक चलेगा. इस दौरान लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने, घरों के आसपास साफ सफाई रखने और नालियो को साफ रखने आदि के लिए जागरूक किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से यह जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. ताकि लोगों को वेक्टर जनित रोग जैसे कालाजार, मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा सके. बताया कि छिड़काव के पूर्व घर की अंदरूनी दीवार की छेद व दरार बंद कर दें. घर के सभी कमरों रसोई घर, पूजा घर एवं गोहाल के अंदरूनी दीवारों पर 6 फीट तक छिड़काव अवश्य किराये. एवं छिड़काव के 2 घंटे बाद घर में प्रवेश करें. छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रख दें. तीन माह तक दीवारों पर लिपाई पोताई न करने की सलाह दी. जिससे कीटनाशक का असर बना रहता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version