Madhubani : शहर के मुख्य मार्गों पर चला विशेष सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले में कार्यक्रम को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

By DIGVIJAY SINGH | April 22, 2025 10:10 PM
an image

Madhubani : मधुबनी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले में कार्यक्रम को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शहर की मुख्य सड़क पर लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सड़क किनारे सफाई कर कई जगह मिट्टीकरण कर चूना व ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया गया. भिट्ठी चौक से लेकर जलधारी चौक व रांटी चौक से होते हुए रामपट्टी तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया. महापौर अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, नगर प्रबंधक राजमणि कुमार और स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने शहर के विभिन्न इलाके का निरीक्षण किया. कोतवाली चौक, कैटोला चौक सहित कई प्रमुख स्थलों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई. महापौर ने कहा कि देशभर से लोग पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने मधुबनी आएंगे. इसलिए नागरिकों की भागीदारी से सफाई को एक स्थायी संस्कृति में बदलना जरूरी है. निरीक्षण के दौरान कोतवाली चौक, कैटोला चौक, जलधारी चौक और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई का मूल्यांकन किया गया. महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य सड़कों की विशेष सफाई की जाए. खासकर रहिका से मधुबनी शहर आने वाली सड़क, मधुबनी से रांटी होते हुए झंझारपुर जाने वाली सड़क और रांटी चौक से दरभंगा -जयनगर एनएच को मिलाने वाली सड़क को प्राथमिकता मिले. सकरी से मधुबनी आने वाली सड़क को पूरी तरह चकाचक करना है. आमलोगों की सहभागिता पर बल महापौर अरुण राय ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्से से लोग मधुबनी पहुंचेंगे. ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी है कि स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर की तस्वीर पेश करे. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की भागीदारी के बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता. उन्होंने विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों से संवाद कर सफाई को जीवनशैली में शामिल करने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version