Madhubani : कालाजार प्रभावित ग्राम में विशेष छिड़काव अभियान की शुरुआत

प्रखंड में कालाजार उन्मूलन के लिए 21 जुलाई से कालाजार प्रभावित ग्राम में विशेष छिड़काव अभियान की शुरुआत की गई है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 21, 2025 4:46 PM
an image

जयनगर . प्रखंड में कालाजार उन्मूलन के लिए 21 जुलाई से कालाजार प्रभावित ग्राम में विशेष छिड़काव अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान का उद्देश्य मादा बालू मक्खी के प्रकोप को नियंत्रित कर कालाजार के संक्रमण को फैलने से रोकना है. प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि भूषण प्रसाद ने छिड़काव कार्य के लिए गठित दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अवसर पर पीरामल फाउंडेशन से संचारी रोग कार्यक्रम के पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने बताया कि यह विशेष अभियान 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ है. इसका उद्देश्य लोगों को कालाजार से बचाव और इसके प्रति जागरूक करना है. कालाजार एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होता है. यह रोग धीरे-धीरे शरीर को कमजोर कर देता है और समय पर इलाज नहीं होने पर जानलेवा साबित हो सकता है. इसके प्रमुख लक्षणों में लगातार 15 दिन या उससे अधिक समय तक बुखार रहना, बुखार के लिए दी गई सामान्य दवा का असर न करना, भूख न लगना, वजन में तेजी से गिरावट आना, खून की कमी, तिल्ली का आकार बढ़ना शामिल हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार की जांच और इलाज की पूरी सुविधा सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है. इसके साथ ही इलाज के बाद मरीज को 7100 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी सरकार द्वारा दी जाती है. ताकि वह पुनः स्वस्थ जीवन की ओर लौट सके. मौके पर बीएचआई घनश्याम ठाकुर, पीरामल फाउंडेशन से दिलीप कुमार झा, सभी छिड़काव कर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version