जयनगर. भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के प्रयास को एसएसबी जवानों ने विफल कर दिया. सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नाबालिग की तस्करी में शामिल एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. सूचना पर जयनगर 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की ‘जी’ कंपनी सीमा चौकी कमला के सतर्क जवानों ने सोमवार को एक नाबालिग लड़की की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. यह अभियान नेपाली रेलवे स्टेशन जयनगर के पास सीमा स्तंभ से लगभग 1.5 किमी भारतीय क्षेत्र के अंदर चलाया गया. गश्ती के दौरान जवानों को एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को नेपाल की ओर ले जाने की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर कार्रवाई कर मानव तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अनुरूप मांझी 20 वर्ष नेपाली नागरिक के रूप में हुई है. यह कार्रवाई उप-कमांडेंट प्रचालन विवेक ओझा की सूचना पर की गई. पूछताछ में यह संकेत मिला है कि नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अवैध रूप से सीमा पार ले जाने की कोशिश की जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर और पीड़िता को आगे की विधिक प्रक्रिया के लिए जयनगर थाना कि पुलिस को सौंपा गया है. मामले की छानबीन संबंधित सिविल एजेंसियों द्वारा जारी है. 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा की मानव तस्करी जैसे घृणित अपराध को रोकना सशस्त्र सीमा बल की नैतिक एवं संवैधानिक जिम्मेदारी है.
संबंधित खबर
और खबरें