जयनगर . भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बोर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर की जी कंपनी अंतर्गत सीमा चौकी कमला के सतर्क जवानों ने नियमित चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान मानव तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए 12 नाबालिग एवं 1 बालिग युवक को मुक्त कराया. दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ से लगभग 30 मीटर भारत की ओर चेक पोस्ट बलदिया पर की गई. पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को नेपाल से अवैध रूप से भारत लाया जा रहा था. गिरफ्तार मानव तस्करों एवं मुक्त कराए गए बच्चों को अग्रिम विधिक कार्रवाई हके लिए जयनगर पुलिस को सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है. 48 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने टीम के इस मानवीय कार्य की सराहना की. कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी जैसी अमानवीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी के जवान हर समय सजग हैं.
संबंधित खबर
और खबरें