फुलपरास . विकास मित्र संघ फुलपरास द्वारा सोमवार को निरीक्षण भवन जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 1 झंझारपुर में अनुसूचित जाति आयोग के राज्य सदस्य रूबेल रविदास को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद विकास मित्रों ने अपनी बातों को अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य के समक्ष रखा. मौके पर विकास मित्र एवं प्रखंड समन्वयक फुलपरास के संजीत राम, प्रेम प्रतीक, सुरेद्र प्रसाद सदाय, घुरन राम, जयप्रकाश सदाय, संजय कुमार, अरुण कुमार राम, दुर्योधन राम, संजय कुमार राम एवं अन्य विकास मित्र उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें