मधुबनी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन राजीव कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक में एसडीपीओ ने बकरीद पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सभी थाना के पदाधिकारियों को मस्जिद में नमाज के समय बाहर रह कर विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए थानाध्यक्षों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. उन्होंने शांति पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कारवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही विशेष अभियान चलाकर थाना में लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की अधिपत्र का निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं भूमि विवाद के मामले आने पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा. भू-अपराधियों को पहचान कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों से माह में प्रतिवेदित कांड का ढ़ाई गुणा निष्पादन करने, सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने, न्यायालय एवं विशेष आयोग से संबधित परिवाद का निष्पादन सहित कई निर्देश दिये. साथ ही सभी थानाध्यक्षों से अपनी-अपनी क्षेत्रों में संध्य एवं रात्री गश्ती को प्रभावी बनाने के लिए गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पंडौल मो. नदीम, थानाध्यक्ष रहिका रवींद्र कुमार, सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें