बेनीपट्टी. बिस्फी थाना के नूरचक गांव में बीते शुक्रवार को हुई मो. नौशाद हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान नूरचक गांव निवासी मृतक की पत्नी रजिया खातून, दो सौतेले पुत्र मो. अरमान व मो. गुफरान के रूप में की गई है. मृतक की पत्नी व दोनों सौतेले पुत्रों ने ही मो. नौशाद की हत्या की थी. साथ ही जिस पिस्टल से मृतक को गोली मारी गई थी, वह पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है. यह बाते एसडीपीओ अमित कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने बताया कि बीते 20 जून को बिस्फी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नूरचक गांव निवासी मो. नौशाद की हत्या उनकी ही पत्नी और सौतेले पुत्रों ने कर दी है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजवाया. जहां चिकित्सक द्वारा मो. नौशाद की हत्या गोली लगने के कारण होने की बात बताई गई. मृतक मो. नौशाद के भाई के आवेदन पर बिस्फी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पूछताछ के दौरान मृतक के सौतेले पुत्र मो. अरमान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वर्ष 2010 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके चाचा मृतक मो. नौशाद उनकी अम्मी से निकाह कर लिये. तब से मृतक मो. नौशाद उनकी अम्मी और भाई बहन के साथ गाली गलौज व मारपीट किया करते थे. जिससे सभी परेशान थे. घटना से एक दिन पहले भी मृतक मो. नौशाद व उनकी पत्नी तथा बच्चों के बीच कहासुनी हुई थी. जिससे आक्रोशित होकर मृतक मो. नौशाद के साथ उनकी पत्नी और दोनों सौतेले बेटे मारपीट कर रहे थे. इसी बीच मो. अरमान ने पेट में गोली मार दी. जिससे मो. नौशाद की मौत हो गई. छापेमारी दल में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष नीतू, एसआइ महादेव साहू, बबून रविदास व एएसआइ हरेराम सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को शामिल किया गया था. बिस्फी थाना के नूरचक गांव में बीते शुक्रवार को हुई मो. नौशाद हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान नूरचक गांव निवासी मृतक की पत्नी रजिया खातून, दो सौतेले पुत्र मो. अरमान व मो. गुफरान के रूप में की गई है. मृतक की पत्नी व दोनों सौतेले पुत्रों ने ही मो. नौशाद की हत्या की थी. साथ ही जिस पिस्टल से मृतक को गोली मारी गई थी, वह पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है. यह बाते एसडीपीओ अमित कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने बताया कि बीते 20 जून को बिस्फी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नूरचक गांव निवासी मो. नौशाद की हत्या उनकी ही पत्नी और सौतेले पुत्रों ने कर दी है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजवाया. जहां चिकित्सक द्वारा मो. नौशाद की हत्या गोली लगने के कारण होने की बात बताई गई. मृतक मो. नौशाद के भाई के आवेदन पर बिस्फी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पूछताछ के दौरान मृतक के सौतेले पुत्र मो. अरमान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वर्ष 2010 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके चाचा मृतक मो. नौशाद उनकी अम्मी से निकाह कर लिये. तब से मृतक मो. नौशाद उनकी अम्मी और भाई बहन के साथ गाली गलौज व मारपीट किया करते थे. जिससे सभी परेशान थे. घटना से एक दिन पहले भी मृतक मो. नौशाद व उनकी पत्नी तथा बच्चों के बीच कहासुनी हुई थी. जिससे आक्रोशित होकर मृतक मो. नौशाद के साथ उनकी पत्नी और दोनों सौतेले बेटे मारपीट कर रहे थे. इसी बीच मो. अरमान ने पेट में गोली मार दी. जिससे मो. नौशाद की मौत हो गई. छापेमारी दल में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष नीतू, एसआइ महादेव साहू, बबून रविदास व एएसआइ हरेराम सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को शामिल किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें