Madhubani : मधुबनी . प्रधानमंत्री कार्यक्रम को सुरक्षा व विधि व्यवस्था के लिए लगाया गया 2500 अतिरिक्त पुलिस बल मधुबनी: प्रधानमंत्री झंझारपुर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस, अधिकारी व सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. पूरा एनएच एवं जिला भर में होर्डिंग बैनर पटा है . अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त 2500 पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार ने दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त एवं मिथिला क्षेत्र दरभंगा के पुलिस उप महानिरीक्षक से किया था. डीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री एसपीजी प्रोटेक्टी हैं तथा इन्हें ब्लू बुक में निहित निर्देशों के तहत सुरक्षा व्यवस्था अनुमान है. इस परिप्रेक्ष्य में भारत विरोधी तत्वो जैसे वामपंथी उग्रवादियों, सिख आतंकवादी, कश्मीरी आतंकवादी, मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों, वामपंथी, एलटीटीई, विभिन्न आतंकवादी संगठनों के द्वारा खतरा उत्पन्न किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पांच हैंगर लगे हैं. जिस कारण सेक्टर रेडियल आदि की संख्या लगभग दुगनी हो गई है. दर्शकों का अनुमान लगभग 3 लाख से अधिक है. कार्यक्रम स्थल एनएच 27 के बगल में है. कार्यक्रम में आने वाले लोग एनएच 27 पर कुछ दूर पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल तक आएंगे. जिसके कारण एनएच 27 पर बल प्रतिनियुक्ति करने की आवश्यकता है.
संबंधित खबर
और खबरें