झंझारपुर. मिथिला स्टूडेंट यूनियन 30 जुलाई को छात्र अधिकार पदयात्रा व आंदोलन करेगा. जिसे लेकर नगर परिषद के लंगड़ा चौक के एक निजी आवास पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मण्डल ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की गंभीर शैक्षणिक व प्रशासनिक विफलताओं को उजागर करते हुए आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत की. कहा कि विश्वविद्यालय का हाल बदहाल हो चुका है. छात्रों को सत्र समय पर पूरा नहीं हो पा रहा. परीक्षा परिणामों में 6 से 12 महीने की देरी अब आम बात हो गई है. बीएड, यूजी, पीजी, पीएचडी से लेकर प्रोफेशनल कोर्सेज तक हर विभाग में लापरवाही व्याप्त है. कहा कि 30 जुलाई को दरभंगा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर हजारों छात्र जुटेंगे. मौके पर मुरारी मंडल, रणधीर झा, अजय साहू, अंकित झा ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने आम जनता, अभिभावकों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य छात्र संगठनों से इस आंदोलन को समर्थन देने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें