Madhubani : मधुबनी . अपने पोषक क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में छात्र-छात्राएं सीधे नामांकन ले सकते हैं. वहीं छात्र-छात्राओं को दूसरे जिले के उच्च विद्यालयों में नामांकन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमति लेना होगा. शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दिया जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. विदित हो कि जिले के हाई स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकन चल रहा है. नामांकन में छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दिया है. लेकिन नामांकन के संबंध में समुचित जानकारी नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक अनुमति लेने के लिए आवेदन लेकर सीधे जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जो छात्र-छात्राएं अपने पोषक क्षेत्र के उच्च विद्यालय में नामांकन कराने के इच्छुक हैं वे सीधे अपना नामांकन करा सकते हैं. वहीं जिन छात्र-छात्राओं को दूसरे पंचायत के उच्च विद्यालयों में नामांकन करना है उन्हें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से अनुमति लेना होगा. विभागीय निर्देशानुसार जो छात्र-छात्राएं दूसरे प्रखंड के उच्च विद्यालयों में नामांकन कराना चाहते हैं उन्हें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से अनुमति लेना होगा. जबकि जो छात्र- छात्राएं दूसरे जिले में नामांकन कराना है उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमति लेना होगा. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभाग ने नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए शुल्क का भी निर्धारण कर दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नामांकन के समय नामांकन शुल्क 50 रुपये, विकास शुल्क 80 रुपये, स्थानांतरण शुल्क 10 रुपये, प्रयोगशाला शुल्क 10 रुपये, खेलकूद शुल्क 10 रुपये, मनोरंजन शुल्क 20 रुपये, निर्धन छात्र कोष के लिए 10 रुपये देने होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें