Madhubani : छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में परियोजनाओं व मॉडल किया प्रदर्शित

दिल्ली पब्लिक स्कूल बसुआरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित किया गया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 28, 2025 5:47 PM
an image

बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल का सभी ने की सराहना मधुबनी . दिल्ली पब्लिक स्कूल बसुआरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित किया गया. प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना और उनकी रचनात्मक सोच को उजागर करना था. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं और मॉडलों का प्रदर्शन किया. जो उनके कठिन परिश्रम और शोध को दर्शाते थे. यह आयोजन स्कूल में छात्रों के बीच विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप पर सीएमओ डॉ. एमके सिंह, सुप्रिया सिंह, करन सिंह, पवन कापरी, मनोज कुमार ने उपस्थित सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा. उन्होंने यह कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य गणेश यादव ने विद्यालय के विशेष गुण एवं कार्यों से सभी को अवगत कराते हुए प्रदर्शनी का उद्देश्य समझाया. प्राचार्य ने आगामी सत्र में होने वाले नामांकन के लिये टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप परीक्षा के बारे में जानकारी दी. निदेशक राजीव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रदर्शनी में भाग लेने एवं अभिभावकों को विद्यालय में आकर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीजीटी फिजिक्स के शिक्षक चंदन कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा. बच्चों ने बनाये मॉडल छात्र अंकित, नंद किशोर, मयंक सिंह, आर्यन सिंह, रोहित, राहुल यादव, अमीर, रितुराज, हिमांशु शेखर, आदित्य गुप्ता, गौरव, शिवम साहु ने मिलकर स्मार्ट सिटी (भविष्य का शहर) बनाया. प्रदर्शनी में सत्यम राय ने रोबोट, शाश्वत सिंह हाईड्रोलिक आर्म, भव्या मिश्रा ने चंद्रयान 3, रोहन ने कूलर, दिव्या, आस्था ने N.H मॉडल, आराध्या, सिमरन ने सोलर कार, भास्कर ने क्विज बोर्ड, सुमित ने पेरिस्कोप, नव्या प्रभात ने मिथिला पेंटिंग, स्मृति ने हार्ट वर्किंग मॉडल, संजीत ने रॉकेट, प्रीति प्रभा ने मिथिला पेंटिंग, समर ने वाटर डीस्पेंसर इत्यादि मॉडल बनाया जिनकी अभिभावक एवं आगंतुकों ने सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version