Madhubani News : प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया पौधारोपण

प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में 'एक पेड़ मां के नाम' का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 10, 2025 10:22 PM
feature

झंझारपुर. प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में ””””एक पेड़ मां के नाम”””” का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल के सीनियर बच्चे व शिक्षकों ने गमले में पौधों लगाये. विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार झा ने कहा कि अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना यह एक अनोखी पहल है. हम जितना प्रेम अपनी मां से करते हैं, उतना ही प्रेम अपनी धरती से भी करना चाहिए. विद्यालय के प्रिंसिपल नारायण झा ने कहा कि पेड़ जीवन को बनाए रखते हैं और एक मां की तरह ही वे अगली पीढ़ी के लिए पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं. इस पहल के माध्यम से, प्रतिभागी न केवल अपनी मां के सम्मान में एक स्थायी स्मृति बनाते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता को भी संबोधित करते हैं. मौके पर विद्यालय के वर्ग 7 से सोनम कुमारी, राधा कुमारी, वैभवी कुमारी,कविता कुमारी, दुर्गानंद कुमार ,आदर्श कुमार, प्रवीण कुमार, हमजा कमर इन सभी ने भी मां के नाम एक पेड़ लगाए. कार्यक्रम में शिक्षक किशोर झा , प्रमोद कुमार, रत्नेश मिश्रा, रानी कुमारी, दीपा कुमारी, सरिता कुमारी, निशा कुमारी, मंजू कुमारी, बबली कुमारी, किरण कुमारी, सबीहा तबस्सुम, बबीता कुमारी एवं आयुषी वर्मा तथा केयरटेकर महाराज झा भी उपस्थित रहे. सभी ने पर्यावरण को बचाने क ीशपथ ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version