बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नूरचक उर्दू में मंगलवार को केंद्र सरकार की योजना एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों व छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विद्यालय परिसर में नीम, आम, अमरूद, कटहल के पौधे लगाये. मौके पर प्रधानाध्यापक मो. शमीम ने कहा कि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने घर में जाकर मां के नाम कम से कम एक पौधा लगाने को लेकर जागरूक किया. शिक्षक क्रांति किसलय ने सभी छात्रों से कहा कि पेड़-पौधों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है. कार्यक्रम में नया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल के प्रधान शिक्षक उदय कुमार महतो, वरीय शिक्षक दिलीप कुमार महतो, शिव शंकर साहू, ललित कुमार महतो, होमा प्रवीण, उमा यादव, चंदे यादव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें