बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसौनी दक्षिण के परिसर में एक पेड़ मां के नाम इको क्लब के छात्र छात्रों द्वारा इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक जयंत कुमार चौधरी ने की. यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मंत्रालय व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसके तहत विद्यालय के इको क्लब के सदस्य जिगर कुमार, नूरसबा, अतिका अंजुम, अदित्य कुमार, अविनाश कुमार, सहित कई बच्चों के द्वारा अपने-अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया. पेड़ लगाने वाले बच्चों को विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में भागीदारी को लेकर प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए गए. इस दौरान बच्चों ने अपने-अपने मां के नाम पर एक-एक पेड़ लगाकर लगाने के बाद प्रमाण पत्र पाकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे. मौके पर सहायक शिक्षक शहबाज दस्तगीर, किरण कुमारी , ग़ुन्नाज़ खातून रीना कुमारी और ज़ीनत परवीन सहीत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें