फुलपरास. प्रखंड क्षेत्र के रामनगर पंचायत के ननपट्टी गांव निवासी प्रधानाध्यापक जीबछ कुमार यादव व प्रखंड शिक्षिका रंजू कुमारी के पुत्र सुभाष कुमार ने नीट 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव व प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सुभाष नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक है 16163 तथा 720 में 542 अंक प्राप्त किया है. नीट परीक्षा में सफल छात्र सुभाष कुमार ने सीबीएसई बोर्ड से 10 वीं तथा 12 वीं भोला प्लस टू उच्च विद्यालय डेवढ़ घोघरडीहा से किया है. उन्होंने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सुभाष के पिता जीबछ कुमार यादव उत्क्रमित मध्य विद्यालय दनराटोल फुलपरास में प्रधानाध्यापक है और मां रंजू कुमारी प्रखंड शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय ननपट्टी में कार्यरत हैं. उन्होंने सफलता से माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी की लहर है.
संबंधित खबर
और खबरें