madhubani :451 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

डीआरसीसी मिठौली में सोमवार को 451 शिक्षक अभ्यर्थियों को ऑपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गयी.

By RANJEET THAKUR | April 7, 2025 6:09 PM
an image

मधुबनी. शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में सोमवार को डीआरसीसी मिठौली में बीपीएससी की तीसरे चरण की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. डीआरसीसी मिठौली में सोमवार को 451 शिक्षक अभ्यर्थियों को ऑपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गयी. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि कक्षा एक से 5 के लिए 18, कक्षा 6 से 8 के लिए 51, कक्षा 9 से 10 के लिए 51 व कक्षा 11 से 12 के लिए 331 शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया. विदित हो कि सुबह से ही बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने के लिए डीआरसीसी परिसर पहुंच गये थे. पूर्व निर्धारित समय पर शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू हुआ. जो तकरीबन शाम के चार बजे तक चला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version