Madhubani : सर्प दंश की शिकार किशोरी की मौत

नगर परिषद के वार्ड 20 बेहट डोमा चौक की रहने वाली एक किशोरी की मौत सर्पदंश से हो गई.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 28, 2025 5:48 PM
an image

परिजन चिकित्सक व कर्मी पर लापरवाही का लगा रहे आरोप झंझारपुर . नगर परिषद के वार्ड 20 बेहट डोमा चौक की रहने वाली एक किशोरी की मौत सर्पदंश से हो गई. अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व कर्मी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर परिजन एवं बेहट के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया. मृतक किशोरी बेहट निवासी राम प्रसाद पासवान की 16 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी है. चंदा को सोमवार की सुबह सांप ने डंस लिया. आधा घंटा के बाद परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में लाये. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने पर काउंटर पर ना ही चिकित्सक मौजूद थे और ना ही कोई मेडिकल कर्मी. जब परिजन आवाज लगाया, तो एक नर्स बाहर निकल कर आई. काफी हल्ला करने पर चिकित्सक नंद कुमार यादव पहुंचे. इस दौरान बीस से पच्चीस मिनट बीत चुका था. चिकित्सक ने जब किशोरी का नस देखा, तो वो मर चुकी थी. मृतक चंदा का बड़ा भाई उमेश कुमार पासवान ने बताया कि बहन को सर्प काटने की जानकारी पर अस्पताल पहुंची थे. समय पर इलाज शुरू होता, तो बहन जीवित रहती. इसकी सूचना डीएस रमन पासवान को दी गई. डीएस भी सीसीटीवी का बहाना बनाकर अपने चेंबर में चले गए. ना कर्मी से ही पूछताछ की, और ना ही चिकित्सक से ही जवाब तलब किया. कहा कि जब मोहल्ले के लोगों को पता चला तो विरोध जताया. रोगी कल्याण समिति सदस्य ललन पासवान, घनश्याम पासवान, उगान पासवान, फिरन पासवान, गंगा पासवान ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लचर व्यवस्था के कारण चंदा की मौत हुई है. कहा कि मामले की जांच व संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो अस्पताल प्रशाशन के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होगे. चिकित्सक नंद कुमार यादव ने कहा कि अस्पताल आने से पहले की उसकी मौत हो चुकी थी. डीएस रमन पासवान ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. जब तक इलाज शुरू होता तब तक मरीज की मृत्यु हो चुकी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version