मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित त्रिमुहान गांव में तालाब में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. मृत बालक त्रिमुहान निवासी राजेश ठाकुर का पुत्र आयुष कुमार बताया गया है. किशोर शनिवार से ही घर से गायब था. परिजन उसे तलाश रहे थे. वहीं, रविवार को बच्चा का शव गांव के ही एक तालाब से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि किशोर अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया, जिस दौरान यह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही साहरघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें