Madhubani News : अस्थायी पार्किंग जोन गाड़ी खड़ी करने के बजाय लगती है दुकान
शहर में जाम की समस्या विकराल होते देख 6 जगहों पर अस्थाई पार्किंग जोन का बोर्ड लगा दिया गया, लेकिन अस्थाई पार्किंग जोन वेंडिंग जोन में तब्दील रहता है.
By GAJENDRA KUMAR | June 17, 2025 9:55 PM
मधुबनी.
शहर में जाम की समस्या विकराल होते देख 6 जगहों पर अस्थाई पार्किंग जोन का बोर्ड लगा दिया गया, लेकिन अस्थाई पार्किंग जोन वेंडिंग जोन में तब्दील रहता है. यहां अस्थाई रूप से व्यापारी अपनी दुकान चलाते हैं. दरअसल, जब शहर के नागरिकों की ओर से पार्किंग जोन की बात उठी तो यहां बोर्ड लगाकर उन्हें संतुष्ट किया गया. जब प्रशासनिक महकमा में खलबली मचती है तो सड़कों पर उतरकर समाधान ढूंढने में लग जाते हैं. दो-चार दिन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाता है. जाम के मुख्य कारणों के बारे में जानना चाहा, इसी कड़ी में देखा कि बाटा चौक के पास सड़कों पर ही अवैध रूप से पार्किंग बनाएं हुए हैं. जिससे इन जगहों पर रोज जाम की समस्या होती है. पिछले दिनों नगर निगम की बैठक में निर्णय हुआ था कि स्टेशन के समीप इ-रिक्शा पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित किया गया है. लेकिन पार्किंग बनाने के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया गया है.
पूर्व के आदेशों को दोहराता है प्रशासन
जिला प्रशासन और नगर निगम कई वर्षों से शहर के विभिन्न चौक-चैराहों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम करती है. अगले दिन फिर से अतिक्रमण हो जाता है. समस्या को खत्म करने का प्रयास विफल रहता है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और वया करती है. जाम की समस्या और अतिक्रमण मामले में ऐसा कहा जा सकता है कि दो-चार दिन प्रशासन जाम हटवाकर महीनों अपनी पीठ थपथपाती रहती है.
अस्थायी पार्किंग जोन बना अनुपयोगी
शहर के एसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय के पास एवं गंगासागर चौक के समीप सेंट्रल बैंक के सामने पार्किंग के लिए स्थल किया गया है. लेकिन उदासीनता की वजह से आज तक इन यहां से अस्थाई दुकान नहीं हटाई गई. यदि शहर से सटे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो जाय तो शहर में जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी.
सड़कों पर बना रहता है अवैध पार्किंग
क्या कहते हैं अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .