खुटौना . थाना क्षेत्र के दुर्गीपट्टी पंचायत के वार्ड ग्यारह में पानी के बहाव को रोक दिए जाने पर दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. एक पक्ष पानी के बहाव को पूरी तरह से रोक दिए जाने से परेशान है. दुसरा पक्ष पानी के बहाव को पूरी तरह से रोक दिए जाने पर आमादा है. खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. दोनों पक्षों को थाना पर बुलाया. मौके पर अंचल कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. दूसरे पक्ष के सज्जन यादव तथा वार्ड सदस्य राजन कुमार गोइत को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक बांध काटकर पानी के बहाव को चालू करने को कहा. लेकिन वे लोग नहीं माने और विवाद बढ़ता ही चला गया. समाचार संप्रेषण तक समस्या जस का तस बना हुआ है लेकिन थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते की बात चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें