Madhubani : लगन का समय होने से गुलजार हुआ शहर का बाजार

मिथिला में लगन शुरू हो गया है. इसके कारण परदेस से लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 23, 2025 10:15 PM
an image

Madhubani : मधुबनी . मिथिला में लगन शुरू हो गया है. इसके कारण परदेस से लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वैवाहिक लगन शुरू होने शहर का बाजार गुलजार दिख रहा है. आलम यह है कि कारोबारियों से लेकर जिन घरों में मांगलिक कार्यक्रम हैं उनमें हर्ष का माहौल है. बाजारों में रौनक लौट आयी है. लगन को लेकर इन दिनों बाजार में खरीदारी बढ़ गयी है. वैवाहिक लगन को लेकर शहर की सड़कों पर बैंड, बाजा, बरात और आतिशबाजी का नजारा दिख रहा है. कहीं शादी-ब्याह की तैयारी चल रही है तो कहीं खरीदारी हो रही है. जिससे बाजारों में खूब चहल-पहल दिख रही है. लगन को लेकर शहर के बड़ा बाजार, महिला कॉलेज रोड, गिलेशन बाजार, गंगासागर रोड बाजार सहित शहर के सभी मॉल और बिग बाजार में खूब गहमागहमी रही. वैवाहिक कार्यक्रमों के मद्देनजर बाजार में सर्राफा की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. ब्यूटी पार्लर में भी काफी भीड़ दिख रही है. अधिकांश दुकानों में खरीदारी में छूट दी जा रही है. किशोरी लाल चौक स्थित गोल्ड हर्बल हर्बल ब्यूटी पर्लर के प्रोपराइटर ने कहा कि महिलाएं केमिकल के बजाय हर्बल सामान का डिमांड अधिक कर रही है. विवाह के लगन की खरीदारी के लिए बड़ा बाजार में लोगों के आने और वाहनों के आड़े तिरछे खड़ी करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बाबू साहब चौक से लेकर बाटा चौक तक लोगों की भीड़ नजर आयी. हालांकि शहर के सभी बाजार में भीड़ जुट रही. लेकिन बड़ा बाजार खरीदारी का केंद्र बना हुआ है. यहां लहंगा-साड़ी, ज्वेलरी-शेरवानी, घड़ी और जूता-चप्पल की दुकानें सजी हुई है. जहां ग्राहकों की आवाजाही पूरे दिन लगी रहती है. लगन को देखते हुए कई दुकानदार कार्ड से पेमेंट ले रहे हैं. जिन लोगों के पास कार्ड उपलब्ध नहीं है वे चेक से भी भुगतान कर रहे हैं. दुल्हन को लहंगा तो दूल्हे को चाहिए इंडो वेस्टर्न शेरवानी कपड़ा के बाजार में इस बार दूल्हे की ओर से सूट की जगह शेरवानी की मांग अधिक हो रही है. वहीं दुल्हन के लिए लहंगा की मांग अधिक है. रेडिमेड कपड़े व साड़ी की दुकानों पर भी महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ रही है. कपड़े के इस बाजार में दुल्हन की पहली पसंद है वर्क किया हुआ लहंगा. जिसकी कीमत भी अधिक है. लेकिन लोग डिमांड को पूरा करने के लिए कीमत नहीं देख रहे. इसी तरह दूल्हे इंडो वेस्टर्न शेरवानी की मांग कर रहे हैं और इसकी बिक्री भी खूब हो रही है. झड़ीलाल अनूठा लाल साड़ी शोरूम के प्रोपराइटर मनीष प्रसाद ने कहा कि शोरूम में दूल्हा दुल्हन के लिए सभी रेंज के कपड़े का आधुनिक कलेक्शन उपलब्ध है. आभूषण मार्केट ने पकड़ी रफ्तार कपड़े के अलावे शहर के आभूषण शोरूमों में भी मंगलसूत्र, चेन, चूड़ी, कंगन, हार, नथिया, झुमका, पायल, अंगूठी की बिक्री पर आकर्षक छूट और सोने की आभूषण पर मेकिंग में भी छूट दी जा रही है. राजनगर बाजार के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि हर डिजाइन के आभूषण उचित मूल्य पर उपलब्ध है. इलेक्ट्रॉनिक्स, आभूषण के साथ ही किराना मार्केट ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इलेक्ट्रॉनिक्स, आभूषण, रेडिमेड कपड़े, साड़ी और फुटवियर की बिक्री काफी बढ़ी है. अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूमों पर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, ओवन का पैकेज दिया जा रहा है. पैकेज की कीमत 40-50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक है. 75 फीसदी होटल व मैरिज हॉल बुक वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर शहर के 75 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं. कैटरिंग संचालकों की बुकिंग भी लगभग फुल हो गयी है. वे सभी मैरिज हॉल एक माह पहले से बुक हैं. जहां आधुनिक सुविधाएं सुलभ रहती है. आलम यह है कि शहर में कोई मैरिज हॉल या होटल खाली नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों ने शहर से बाहर भी विवाह की व्यवस्था की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version