बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र के आधे दर्जन चिह्नित जगहों पर सांसद ऐच्छिक कोष से हाई मास्क लाइट लगाया गया है. लाइट लगने से संध्या होते ही दूधिया रोशनी से पूरा इलाका जगमगा उठता हैं. इसे लेकर रविवार को सांसद रामप्रीत मंडल ने हाई मास्क लाइट का विधिवत उद्घाटन किया. इसमें बाबूबरही, पिपराघाट, बसहा, गजहरा, खाजेडीह, मुनीबाबा स्थान बेला, सीधपा तथा मदनेश्वर स्थान शामिल हैं. कहा कि यात्रियों की सुविधा को लेकर भूपट्टी, रांटी, छारापट्टी, फुलपरास, अररिया एवं नरहिया में यात्री शेड का निर्माण करवाया गया है. मौके पर राजदेव सिंह, सूर्यदेव सिंह, बलराज सहनी, परीक्षण सिंह आनंद महतो, मौजेलाल महतो आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें