लखनौर/झंझारपुर . प्रखंड कार्यालय के सामने बस स्टैंड परिसर में भाकपा माले एवं दुकानदार मजदूर संघ झंझारपुर के कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा. तपती धूप और भीषण गर्मी के बीच अनशनकारियों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. अनशन पर बैठे प्रेम ठाकुर, धनवंती देवी, मनतोरी देवी और अमीरती देवी की तबीयत खराब होने लगी है. मनतोरी देवी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता से अनशनकारियों में आक्रोश भी गहराने लगा है. माले नेता योगनाथ मंडल ने कहा कि यह लड़ाई आर-पार की है और गरीबों के लिए जान भी कुर्बान करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जब तक राम चौक से थाना चौक तक उजाड़े गए फुटपाथी दुकानदारों को दुकान का आवंटन नहीं किया जाएगा. अनशन जारी रहेगा. फुटपाथी दुकानदार संघ के संस्थापक विजय कुमार दास ने बताया कि दिसंबर 2024 में हुई सहमति के बाद प्रशासन ने मांगें मान ली थीं, लेकिन अब उससे मुकर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनशन में रामाशीष मंडल, नंदकिशोर दास, श्रीचंद्र पासवान, बिंदेश्वर पासवान, जयकुमार मंडल, सिया शरण यादव, महावीर चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें