मधुबनी. बच्चों को होने वाले विभिन्न रोगों एवं जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है, ताकि शिशु मृत्य दर में कमी लायी जा सके. इसी क्रम में मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ. एस झा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने . इस अवसर पर सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आगामी 14 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान आशा कार्यकर्ता जिले के सभी 21 प्रखंडों में घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट एवं जिंक टैबलेट उपलब्ध कराएगी. जिन घरों में दस्त से पीड़ित बच्चे पाए जाएंगे उस घर में 2 पैकेट ओआरएस एवं 14 जिंक की टैबलेट दी जाएगी. 0 से 5 साल के बच्चे अक्सर डायरिया से पीड़ित हो जाते हैं. जिससे बचाव के लिए अभियान की शुरुआत की गई. जिले में 10 लाख 80 हजार 561 घरों के 7 लाख 70 हजार बच्चों को लक्षित किया गया है. इसके लिए विभाग द्वारा 10 लाख 12 हजार 281 ओआरएस एवं 14 लाख 20 हजार 537 जिंक टेबलेट उपलब्ध कराया गया है. यह अभियान जिले के 3858 आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें