Madhubani : बिहार में बदलाव का मिल रहा संकेत: रूपम

रुपम कुमारी ने कहा कि यह बिहार बदलाव के लिए सभा है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 29, 2025 5:11 PM
an image

मधुबनी . जन सुराज पार्टी के खजौली विधानसभा से संभावित प्रत्याशी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह मुखिया महासंघ की जिलाध्यक्ष रूपम कुमारी ने जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में अगामी विधानस चुनाव में बिहार में बदलाव के लिए सभा आयोजित की. सभा की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक यामुन गुप्ता और मंच संचालन मनीष कुमार झा व रामकृपाल यादव ने किया. सभा को संबोधित करती हुई रुपम कुमारी ने कहा कि यह बिहार बदलाव के लिए सभा है. रुपम कुमारी ने कहा कि गरीबी से निकलने का रास्ता शिक्षा है. जिसके लिए स्कूल और बस्ता जरूरी है. वक्ताओं ने कहा कि रुपम कुमारी ईमानदार, समाजसेवी जन सुराज के लिए चार वर्षों से सक्रिय रहने के कारण उपयुक्त प्रत्याशी है. सभी ने प्रशांत किशोर की विचार धारा और जन सुराज के सिद्धांत को जनता के लिए कल्याणकारी बताया. वक्ताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर के बदलाव यात्रा में उमड़ रही भीड़ बदलाव का संकेत दे रही है. जन सुराज की सरकार बनते ही वृद्ध पेंशन दो हजार के साथ सभी पांच सिद्धांत लागू हो जाएगा. सभा स्थल पर परिवार लाभुक कार्ड भी बनाया गया. मौके पर चुनाव अभियान समिति के सदस्य रंजीत ठाकुर, पूर्व जिला संयोजक विरेंद्र यादव, रामनारायण पंडित, विधानसभा प्रभारी रामकृपाल यादव और अजय कुमार साह, मदन झा, विनय गुप्ता, राम लाल राय, कमल देवी, राम भजन मंडल, चंदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version